Breaking
1 Jan 2026, Thu

मनरेगा अभियंता संघ के उपयंत्री 10 दिवसीय अवकाश पर, देवास जिले के विधायकों सहित जिला पंचायत अध्यक्ष का मिला समर्थन

देवास। मनरेगा अभियंता संघ मध्यप्रदेश के आव्हान पर मनरेगा अभियंता संघ जिला देवास के समस्त उपयंत्री अपनी 8 सूत्रीय मांगों को लेकर 10 दिनों के अवकाश पर चले गए है। संघ के जिला अध्यक्ष इंजीनियर विनोद चंद्र नायर ने बताया कि कई वर्षों से लंबित मांगों को लेकर शासन-प्रशासन को अवगत कराया जाता रहा है, लेकिन अब तक कोई ठोस समाधान नहीं निकला। जिसके चलते वे अपनी 8 सूत्रीय मांगों को लेकर उपयंत्री अवकाश पर चले गये है। इंजीनियरों के अवकाश पर जाने से पंचायतों के कामकाज प्रभावित हो रहे है। वही अपनी मांगों को पूरा कराने के लिये अभियंता संघ के इन इंजीनियरों ने देवास जिले के सभी विधायकों से भेंट कर अपनी समस्याओं से अवगत कराया। साथ ही मांग पत्र का ज्ञापन भी प्रेषित किया है। यही नहीं अभियंता संघ नें जिले के सभी विधायकों से मांगो को लेकर समर्थन मांगा है। बताया गया कि अभियंता संघ की मांगों को लेकर देवास जिले के देवास विधानसभा विधायक गायत्री राजे पवार, खातेगांव-कन्नौद विधायक आशीष शर्मा, सोनकच्छ विधायक डॉ. राजेश सोनकर, बागली विधायक मुरली भंवरा, हाटपिपलिया विधायक मनोज चौधरी ने मनरेगा उपयंत्रियों को अपना समर्थन दिया है। सभी विधायकों नें समर्थन के साथ साथ मुख्यमंत्री को मांगपूर्ति हेतु अनुशंसा पत्र लिखे है। वही अभियंता संघ द्वारा चेतावनी दी है कि मांगों का निराकरण नहीं होने पर सभी अभियंता आगामी समय में दीर्घकालीन अवकाश पर चले जायेगें। फिलहाल में उपयंत्रीगण अवकाश पर है। जिसका असर कामकाज पर दिखाई पड़ रहा है। जिले के तमाम जनपदों में कार्यरत उपयंत्रीगण इस समय अवकाश पर है। इस दौरान जिले के समस्त मनरेगा अभियंता संघ के सदस्य उपस्थित थे।