देवास। देवास वरिष्ठ नागरिक संस्था और तारा संस्थान उदयपुर के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार, 23 अगस्त 2025 को “वरिष्ठजन सम्मान समारोह” का भव्य आयोजन हुआ। वरिष्ठ नागरिक भवन, मल्हार स्मृति मंदिर परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम की शुरुआत प्रातः 11 बजे हुई और पूरा माहौल भावनाओं, सम्मान और अपनत्व से सराबोर हो गया। संस्था अध्यक्ष ओ.पी. पाराशर और गंगा सिंह सोलंकी ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.पी. श्रीवास्तव एवं संवरक्षक डॉ. एम.वी. भाले रहे। तारा संस्थान कोषाध्यक्ष अलका जैन एवं प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर संगीता देवड़ा ने अतिथियों के साथ मिलकर 70 से अधिक वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान किया। प्रत्येक वरिष्ठजन को राजस्थानी पगड़ी पहनाकर, अंग वस्त्र ओढ़ाकर और शाल-श्रीफल भेंटकर उनका अभिनंदन किया गया। श्री पाराशर ने अपने संबोधन में कहा कि वरिष्ठजन समाज की धरोहर हैं, उनका सम्मान ही हमारी असली संस्कृति है। “देश के अलग-अलग राज्यों से आए वरिष्ठजन तारा संस्थान की छत के नीचे एक परिवार की तरह रहते हैं। अपने छोटे परिवार को छोड़कर वे एक बड़े परिवार का हिस्सा बने हैं, यही हमारी असली संस्कृति है।” उन्होंने बताया कि उदयपुर में तारा संस्थान के दो वृद्धाश्रमों में करीब 350 वृद्धजन रहते हैं, जबकि देशभर में इसके पांच वृद्धाश्रम संचालित हो रहे हैं। श्री सोलंकी ने कहा कि तारा संस्थान वरिष्ठ नागरिकों के लिए हर तरह की सुविधाओं और व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करता है। “देवास में पहली बार इस संस्थान द्वारा वरिष्ठ नागरिक सम्मान समारोह आयोजित किया गया, और यहां के वरिष्ठजनों से मिलकर हमें अत्यंत प्रसन्नता हुई। भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रम जारी रहेंगे,” उन्होंने कहा। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न वक्ताओं ने वरिष्ठजनों के जीवन अनुभवों, समाज के प्रति उनके योगदान और नई पीढ़ी के लिए उनके मार्गदर्शन की अमूल्य महत्ता पर प्रकाश डाला। आयोजकों ने कहा कि ऐसे आयोजन समाज में सम्मान और स्नेह की भावना को और मजबूत बनाते हैं। कार्यक्रम का समापन सहभोज के साथ हुआ, जहां सभी उपस्थित अतिथियों और वरिष्ठजनों ने आत्मीयता से समय बिताया। उक्त कार्यक्रम की सफलता में तारा संस्थान के शैलेश मारू और ऋषि वैष्णव का भरपूर सहयोग रहा। इस अवसर पर हिमांशु कुमार ढाली, श्रवण कुमार कानूनगो, विपिन कुमावत, बंशीधर चावड़ा, वीणा भार्गव, शिलनाथ आरस, कैसी नागर, श्याम कुमार शाह, कैप्टन एसएस रावत, कैप्टन रामभाऊ पटेल, गोपालदास मुंदडा, चेतन उपाध्याय, देवेंद्र पंडित, अनिल नाइक, एसआर उपाध्याय, रणजीत सिंह राठौड़, सत्यनारायण सोनी, महिपाल सिंह, लोकेन्द्र व्यास, आरती पालीवाल, डॉ. एम कुमार, मीना जाधव, छाया पाराशर, रश्मि पाण्डेकर, शोभा ढाली, उषा सोलंकी, स्मिता आरस, राजकुमारी गुप्ता, शब्बीर हुसैन सहित बड़ी संख्या वरिष्ठजन उपस्थित थे। संचालन डॉ. पी.के. जैन ने किया एवं आभार गंगासिंह सोलंकी ने माना।

