देवास। मनरेगा अभियंता संघ के बैनर तले देवास जिले के मनरेगा उपयंत्री लंबे समय से अपनी लंबित को लेकर ज्ञापन देते आ रहे है। लेकिन आज तक उनकी मांगों पर ध्यान नही दिया गया। मांगे पूरी नही होने पर मनरेगा उपयंत्रियों ने क्रमबद्ध तरीके से आंदोलन करने का निर्णय लिया है। इसी कडी में 10 दिवसीय अवकाश के पश्चात मांग पूरी नही होने पर जिलेभर के समस्त मनरेगा उपयंत्रियों ने आज 26 अगस्त से कलमबंद हडताल पर जाने का निर्णय लेते हुए मुख्यमंत्री, प्रमुख सचिव मप्र शासन, ग्रामीण विकास मंत्री, मनरेगा कमिश्नर के नाम जिला कलेक्टर कार्यालय में ज्ञापन सौंपते हुए इसकी सूचना दी है। जिलाध्यक्ष विनोद चन्द्र नायर ने बताया कि उपयंत्री कई वर्षों से विभिन्न संगठनों के बैनर तले शासन को अपनी समस्याओं से अवगत कराते आ रहे हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस समाधान नहीं निकला है। जिसके चलते प्रदेशभर के 1335 उपयंत्री कलमबंद हडताल पर चले गए है। मनरेगा उपयंत्रियों की हडताल से ग्राम पंचायत के समस्त विकास कार्य ठप्प हो गए है। जिससे शासन की योजनाओं का लाभ ग्रामीण जनों तक नही पहुंच पा रहा है। उपयंत्रियों की मांग है कि संविदा पारिश्रमिक की गणना नियुक्ति तिथि से की जाए और सेवा अवधि के आधार पर नियमित उपयंत्रियों के समान वेतन एवं वार्षिक वृद्धि का लाभ मिले। उपयंत्रियों की मृत्यु होने पर आश्रितों को अनुकंपा नियुक्ति दी जाए सहित अन्य 8 सूत्रीय मांगे शामिल है। ज्ञापन के दौरान इंजी. अनुराग तिवारी, इंजी. बीएस कपूर, इंजी. भरत झकोरे, इंजी. संजीव शाक्य, इंजी. संजय उंडासे, इंजी. राजकुमार जायसवाल, इंजी. केशव निगम, इंजी. जगदीश नरवरिया, इंजी. जुल्फिकार अली, इंजी. ओमप्रकाश जाट, इंजी. आशीष शुक्ला, इंजी. श्याम पाल सिंह, इंजी. यशवंत धाकड, सौरभ अग्रवाल, इंजी. स्वाति कोतकर, इंजी. भरत यादव, इंजी. राकेश धनगर आदि उपस्थित थे।
मनरेगा उपयंत्री आज से अनिश्चितकालीन कलमबंद हडताल पर- मांगे पूरी नही होने पर अवकाश के पश्चात लिया हडताल का निर्णय, ग्राम पंचायतों के कार्य हुए ठप्प

