Breaking
31 Dec 2025, Wed

सूरज क्लब की बैठक संपन्न, नवीन जोशी अध्यक्ष मनोनीत

देवास। शहर की चर्चित संस्था सूरज क्लब की बैठक आयोजित की गई, जिसमें सर्वसम्मति एवं समस्त सदस्यों की सहमति से नवीन जोशी को क्लब का अध्यक्ष मनोनीत किया गया। बैठक के दौरान नवरात्रि में निकलने वाली चुनरी यात्रा सहित विभिन्न आयोजनों को लेकर विचार विमर्श किया जाकर चर्चा की गई। बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों ने श्री जोशी का पुष्पमाला एवं माता की चुनरी ओड़ाकर स्वागत-सत्कार किया। बैठक में सूरज क्लब संयोजक निरपेश चौहान, महेंद्र व्यास, नवीन परमार, दुर्गेश सोलंकी, कुणाल चौहान, अशोक राठौर, शंकर काका प्रजापति, सुरेंद्र चौहान टिल्लू, लखन दास बैरागी, चवन्नी पहलवान, लकी चौहान, जुगल चौहान, अमन भानेज एवं संस्था के अन्य सदस्य उपस्थित थे।