Breaking
31 Dec 2025, Wed

प्यारी मुस्कान संग मूषक पर विराजे गणपति, श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र- गंगा गणराज समिति द्वारा धूमधाम से मनाया जा रहा गणेशोत्सव

देवास। शहर में विराजित गणपति जी की प्रतिमाओं में से एक प्यारी मुस्कान संग मूषक पर विराजे गणपति आकर्षण का केंद्र बने हुए है। बीमा रोड स्थित गंगा निकेतन में गंगा गणराज समिति द्वारा इस वर्ष विराजित मूषक वाहन संग गणपति बप्पा की मनमोहन क्यूट सी स्माईल प्रतिमा श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। समिति द्वारा इस वर्ष विराजमान प्रतिमा में मूषक के साथ गणेशजी का आत्मीय भाव दिख रहा है, जो यह सिखाता है कि बड़ा और शक्तिशाली भी छोटे और कमजोर का मित्र हो सकता है। बप्पा के आगमन से प्रतिदिन समिति द्वारा सुबह-शाम को संगीतमय आरती हो रही है। गणेशोत्सव के दौरान प्रतिदिन विविध कार्यक्रम जैसे मटकी फोड़ प्रतियोगिता, चेयर रेस, बोरी रेस, नींबू रेस, पासिंग द पास, श्री राधा रानी जन्मोत्सव एवं कीर्तन, 1 मिनट गेम, फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता, डांस एवं ग्रुप डांस प्रतियोगिता, ग्रुप गेम, बैलून ड्रॉप आदि संगीतमय आरती पश्चात स्थानीय रहवासियों के लिए हो रहे है। साथ ही प्रतिदिन बच्चों द्वारा श्री गणेश जी की कथा की प्रस्तुति भी दी जा रही है। 5 सितम्बर को विशाल भण्डारा एवं पुरस्कार वितरण होगा। 6 सितम्बर को बप्पा का भव्य चल समारोह निकलेगा। गंगा गणराज समिति ने क्षेत्र के सभी रह वासियों से आग्रह किया है कि वे उत्सव में शामिल होकर गणपति बप्पा के इस भव्य आयोजन को सफल बनाएं और आनंद उठाएं।