Breaking
1 Jan 2026, Thu

देवास-उज्जैन से होकर महू-अजमेर पुष्कर ट्रेन चलाने की मांग

देवास। रेल विभाग द्वारा हाल ही में महू से रीवा ट्रेन चलाए जाने के बाद अब क्षेत्रीय जनता ने महू से अजमेर-पुष्कर के बीच नई ट्रेन शुरू करने की मांग दी है। उमर दराज खान (हम्मू मामू) ने बताया कि धार्मिक आस्था और यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए यह प्रस्ताव रखा गया है कि ट्रेन महू से रात 11 बजे रवाना होकर इंदौर, देवास, उज्जैन, नागदा, खाचरोद, रतलाम जैसे बड़े स्टेशनों से होते हुए सुबह 7 बजे अजमेर-पुष्कर पहुंचे। स्थानीय नागरिकों और यात्रियों का कहना है कि देवास की माता टेकरी, उज्जैन महाकाल, अजमेर शरीफ दरगाह और पुष्कर ब्रह्मा मंदिर जैसे प्रमुख धार्मिक स्थलों को जोडऩे वाली यह रेल लाइन आस्था और पर्यटन दोनों दृष्टिकोण से बेहद महत्वपूर्ण है। प्रतिदिन लाखों श्रद्धालु इन स्थलों की यात्रा करते हैं। यदि यह ट्रेन शुरू होती है तो यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी और रेलवे विभाग को भी भारी आमदनी होगी। यात्रियों की सहूलियत के लिए वापसी यात्रा का समय भी तय करने की मांग की गई है। प्रस्ताव के अनुसार, ट्रेन अजमेर-पुष्कर से सुबह 11 बजे रवाना होकर शाम 7 बजे महू पहुंचे। त्योहारों—विशेषकर दशहरा और दीपावली—के अवसर पर इस ट्रेन की शुरुआत की जानी चाहिए। इससे श्रद्धालु और आम नागरिक दोनों को लाभ मिलेगा। इसके साथ ही सुझाव यह भी दिया गया है कि खंडवा- महू रेल लाइन को महाराष्ट्र के अकोला तक बढ़ाया जाए, साथ ही खण्डवा से अजमेर-पुष्कर लाईन पर भी एक विशेष ट्रेन चलाई जाए। ताकि एक ही ट्रेन से लंबी दूरी की धार्मिक और व्यावसायिक यात्रा संभव हो सके।