देवास।मां तुलजा भवानी मां चामुंडा देवी के पावन नगरी देवास में टेकरी पर संस्था देववासिनी द्वारा शारदीय नवरात्रि महोत्सव के पावन पर्व पर संस्था संरक्षक व सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी एवं संस्था अध्यक्ष दिलीप सिंह जाधव बाबा साहब के नेतृत्व में 18 फीट की अखंड धूप अगरबत्ती की मां चामुंडा देवी मंदिर प्रांगण में प्रज्वलित की गई। सिविल लाइन स्थित कार्यालय से 22 सितंबर सोमवार को 8 बजे शोभायात्रा के रूप में धूप अगरबत्ती को लेकर जाया गया तथा पूरे विधि विधान से इसे माताजी के द्वारे प्रज्वलित किया गई। यह धूप अगरबत्ती पूरे नवरात्रि की 9 दिन प्रज्वलित होती रहेगी।
कलेक्टर ने माताजी टेकरी पहुंचकर सपत्निक की पूजा अर्चना
कलेक्टर ऋतुराज सिंह ने नवरात्रि के पहले दिन माताजी की टेकरी पहुंचकर सपत्निक मां तुलजा भवानी व मां चामुंडा की पूजा अर्चना की तथा मां तुलजा भवानी व मां चामुंडा से जिले की सुख-समृद्धि की कामना की। इस दौरान कलेक्टर ऋतुराज सिंह ने नवरात्रि पर टेकरी पर की गई व्यवस्थाओं का निरीक्षण भी किया और संबंधित अधिकारियों को माताजी की टेकरी पर व्?यवस्?था के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। इस दौरान एसडीएम देवास श्री आनंद मालवीय सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
मां चामुंडा सेवा समिति के नि:शुल्क सेवा पंडाल का संतों के सानिध्य में हुआ शुभारंभ
शारदीय नवरात्रि महापर्व पर मां चामुंडा सेवा समिति द्वारा विगत 41 वर्षों से अनवरत चल रहे नि:शुल्क सेवा पंडाल का शुभारंभ सोमवार को संत-महात्माओं व जनप्रतिनिधियों के सानिध्य में हुआ। रपट मार्ग स्थित पंडाल में नवरात्रि में प्रतिदिन 24 घंटे श्रद्धालुओं को निशुल्क महाप्रसादी वितरण किया जाएगा। संत महात्माओं, समाजसेवियों, सांसद, विधायक, महापौर, सभापति भाजपा जिला अध्यक्ष, शासकीय देवस्थान प्रबंध समिति अध्यक्ष एवं कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, नगर निगम कमिश्नर, जिला वन मंडल अधिकारी, बैंक नोट प्रेस के मुख्य महाप्रबंधक, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल कमांडेंट के आतिथ्य में शुभारंभ हुआ। स्वामी रामनारायण जी, स्वामी पूर्णानंद जी, गोपाल दास जी, ब्रह्माकुमारी प्रेमलता दीदी, विधायक गायत्री राजे पवार, सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी, महापौर गीता दुर्गेश अग्रवाल, सभापति रवि जैन, भाजपा जिला अध्यक्ष रायसिंह सेंधव, राजेश यादव, बीएनपी मुख्य महाप्रबंधक केदारनाथ महापात्रा, महाप्रबंधक सुखपालसिंह राठौर, उप महाप्रबंधक अभिराजसिंह ठाकुर द्वारा मां तुलजा भवानी व मां चामुंडा की पूजा-अर्चना कर भंडारे का शुभारंभ किया। समिति संयोजक रामेश्वर जलोदिया ने बताया, कि नवरात्रि महापर्व के दौरान मां तुलजा भवानी एवं मां चामुंडा के दर्शनार्थ आने वाले लाखों श्रद्धालुओं की सेवा में रपट मार्ग के पास 24 घंटे निशुल्क महाप्रसादी वितरित की जाएगी। भारत चौधरी, धर्मेंद्रसिंह बैस, देवेंद्र नवगोत्री, मां चामुंडा सेवा समिति के नारायण व्यास, ओमप्रकाश पटेल, नरेंद्र मिश्रा, रामेश्वर जलोदिया, उम्मेदसिंह राठौड़, इंदरसिंह गौड़, दिनेश सांवलिया, प्रदीप लाठी, शशिकांत गुप्ता, मांगीलाल तपासे, शिवनारायण पाठक, समिति की मातृशक्ति प्रेमलता चौहान, दुर्गा व्यास, मंजू जलोदिया, संगीता जोशी, कला तंवर, कला अग्रवाल आदि समिति सदस्य, समाजसेवी व जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

