देवास। रामनगर रामेश्वर धाम मंदिर में विराजित श्री राजराजेश्वरी दुर्गा माता मंदिर में रामेश्वर महिला मण्डल की महिलाओं द्वारा भजन-कीर्तन, गरबा कर आरती की जा रही है। महिला मण्डल की राजरानी धूत ने बताया कि प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी नवरात्रि के प्रथम दिवस से राजराजेश्वरी माँ की आराधना की परम्परा अनुसार की जा रही है। महिलाएं प्रतिदिन शाम 4 बजे आकर्षक वेशभुषा पहनकर मंदिर परिसर में एकत्रित होती है और मातरानी के भजन-कीर्तन कर सुमधुर भजनों पर गरबा करती है। आज सोमवार को नवरात्रि के सातवें दिन महिलाओं ने लाल साडी पहनकर भजन-कीर्तन व गरबा करते हुए घरों से लाई सजी हुई थाली से माँ की आरती की। तत्पश्चात प्रसादी का वितरण किया गया। इस अवसर पर मण्डल की शीला राजपूत, उषा मिश्रा, मधु जायसवाल, पुष्पा नामदेव, स्नेहलता, शकुंतला परिहार, संगीता सोनी, श्रीमती संध्या, मोना शर्मा, वर्मा भाभी, अलका गोयल, बिंदल भाभी, सुशीला दुबे, अनिता ठाकुर सहित आसपास की महिलाएं प्रतिदिन होने वाले कार्यक्रमों में बढ़-चढकर हिस्सा ले रही है।

