– ज्वाला दशहरा उत्सव समिति के तत्वाधान में मालीपुरा में होगा आयोजन
देवास। श्री गुजराती रामी माली समाज ज्वाला दशहरा उत्सव समिति के तत्वावधान में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी भव्य दशहरा उत्सव का आयोजन होने जा रहा है। समिति के संयोजक, पार्षद प्रतिनिधि अजय पडियार ने बताया कि 2 अक्टूबर (गुरुवार) शाम 7 बजे मालीपुरा में भगवान श्री राम की भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी, जिसके उपरांत 51 फीट ऊँचे रावण का दहन किया जाएगा। शोभायात्रा शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए गुजऱेगी, जिसमें आकर्षण के मुख्य केंद्र 30 फीट ऊंचा चलित रावण की झांकी, 25 फीट का चलित हनुमान जी का स्वरूप, फूलों से सजा हुआ प्रभु श्रीरामजी का भव्य बंगला, आकर्षक रथ एवं विभिन्न मनमोहक झांकियां रहेगी। साथ ही, गुजरात एवं इंदौर से आमंत्रित ढोल ताशा पार्टियां अपनी धुनों से माहौल को और भी उत्साहपूर्ण बनाएंगी। शोभायात्रा के पश्चात महा आरती एवं प्रसादी वितरण किया जाएगा तथा मालीपुरा चौराहा पर विशाल 51 फीट के रावण का दहन संपन्न होगा। पार्षद प्रतिनिधि अजय पडियार ने नगर एवं जिले वासियों से आग्रह किया है कि वे अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर इस ऐतिहासिक शोभायात्रा और रावण दहन कार्यक्रम को सफल बनाएं।

