Breaking
31 Dec 2025, Wed

जिला अभिभाषक संघ के वरिष्ठ मुकेश भंडारी को मातृशोक, अधिवक्ताओ ने अर्पित की श्रद्धांजलि

देवास। जिले के ग्राम आलरी निवासी श्रीमती पांचूबाई भंडारी (धर्मपत्नी श्री प्रताप सिंह जी ठेकेदार) का दिनांक 3 अक्टूबर 2025, प्रातः स्वर्गवास हो गया। वे युवराज, जिला अभिभाषक के वरिष्ठ अधिवक्ता मुकेश भंडारी एवं अनुराग की पूज्य माताजी तथा संदीप, अंकित, अभिजीत, अजीत और शिवम की पूज्य दादी माँ थीं। परिवार और समाज में उन्हें स्नेहशील, सरल स्वभाव और धर्मनिष्ठा के लिए जाना जाता था। उनकी अंतिम यात्रा प्रातः 11:00 बजे ग्राम आलरी स्थित निज निवास से निकली। जिसमें जिला अभिभाषक संघ की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता राजेश तिवारी, प्रमोद सांगते, चंद्रपाल सिंह राजपूत, मुकेश शर्मा, जयप्रकाश शर्मा, शिरीष दुबे, पवन रत्न तिवारी, जितेंद्र रावत, राजेश मुकाती, हरीश मंडलोई, विमल नागर, लाखन सिंह भंडारी, सुमेर सिंह यादव, सुनील नागर संघ सह सचिव जितेंद्र सिंह ठाकुर, कुंवर गौरव सिंह ठाकुर सहित परिजन, रिश्तेदार, परिचित एवं ग्रामवासी श्रद्धांजलि अर्पित की। श्रीमती पांचूबाई भंडारी के निधन पर परिजनों सहित क्षेत्र के अनेक लोगों ने गहरी संवेदना व्यक्त की है।