Breaking
31 Dec 2025, Wed

श्री पिपलेश्वर महादेव मंदिर में भव्य भजन संध्या एवं महा आरती का सफल आयोजन

देवास। सोमवती अमावस्या एवं दीपावली के अति शुभ योग के अवसर पर दिनांक 20 अक्टूबर (सोमवार) को नगर के हृदय स्थल पिपली बाजार चौराहा स्थित श्री पिपलेश्वर महादेव मंदिर परिसर में श्री पिपलेश्वर महादेव भक्त मंडल एवं सेवा समिति के तत्वावधान में भव्य भजन संध्या एवं महा आरती का आयोजन सफलता पूर्वक संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ विधिवत मंगलाचरण एवं संगीतमयी गणेश वंदना के साथ हुआ। इस अवसर पर नगर के सुप्रसिद्ध वरिष्ठ भजन गायक द्वारका मंत्री जी ने अपने सुरीले भजनों के माध्यम से प्रभु की स्तुति एवं वंदना करते हुए भक्तिमय वातावरण निर्मित किया। कार्यक्रम के आयोजक एवं भजन गायक संजय कुमार जैन ‘लख्खाजी’ ने भावपूर्ण प्रार्थना के पश्चात् अद्भुत एवं अनुपम आरती स्तुति का संगीतबद्ध प्रस्तुतीकरण किया, जिसने उपस्थित श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर नगर के समाजसेवी कृष्णा विजयवर्गीय, राकेश विजयवर्गीय, राजेंद्र पोरवाल, महेश गुप्ता, आशीष जैन सहित अनेक श्रद्धालुजन उपस्थित रहे। अतिथियों का स्वागत पंडित मयंक दुबे एवं पप्पू जैन द्वारा किया गया। गौरवमयी संस्था परिवार के अध्यक्ष ललित योगी ने उपस्थित जनों के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम की जानकारी आशीष राउत द्वारा प्रदान की गई।