Breaking
31 Dec 2025, Wed

स्कूल ने नहीं दी छात्राओं की टी.सी 40 हजार फीस की मांग से अभिभावक परेशान

देवास। गोमती नगर स्थित ड्रीम गर्ल्स स्कूल पर अभिभावकों ने गंभीर आरोप लगाए हैं। अभिभावक पुष्पा शिवमंगल रायपुरिया ने जनसुनवाई में जिलाधीश देवास को दिए ज्ञापन में बताया कि स्कूल प्रबंधन द्वारा उनकी तीनों पुत्रियों की टी.सी. (ट्रांसफर सर्टिफिकेट) देने से इंकार किया जा रहा है और ₹40,000 की फीस जमा करने का दबाव बनाया जा रहा है। पुष्पा रायपुरिया ने बताया कि उनकी पुत्रियाँ शिवानी रायपुरिया (कक्षा 5वीं), यश्वी रायपुरिया (कक्षा 1ली), हर्षिति रायपुरिया (कक्षा नर्सरी) वर्ष 2020-21 में उक्त विद्यालय में अध्ययनरत थीं। लॉकडाउन के दौरान स्कूल बंद रहने के बावजूद प्रबंधन अब फीस की मांग कर रहा है। अभिभावक का कहना है कि लॉकडाउन अवधि की फीस माफ करने संबंधी शासकीय आदेशों का भी विद्यालय पालन नहीं कर रहा है। टी.सी. न मिलने से बालिकाओं का आगे का अध्ययन बाधित हो रहा है और उनके भविष्य पर संकट मंडरा रहा है। पुष्पा रायपुरिया ने जिलाधीश देवास से मांग की है कि विद्यालय प्रबंधन पर उचित कार्रवाई कर छात्राओं की टी.सी. तत्काल उपलब्ध कराई जाए, ताकि वे अन्य विद्यालय में प्रवेश ले सकें।