सोनकच्छ :- गुरूवार को प्रोग्रेसिव पेंशनर्स एसोसिएशन द्वारा प्रतिवर्ष माह नवम्बर में पेंशनर्स सदस्यों के जीवन प्रमाण पत्र जमा करवाए ताकि हर माह मिलने वाली पेंशन में किसी प्रकार की कोई रूकावट या व्यधान उत्पन्न न हो। प्रोग्रेसिव पेंशनर्स एसोसिएशन शाखा सोनकच्छ के सदस्यों ने जीवन प्रमाण पत्र भरकर तहसील अध्यक्ष प्रहलादसिंह बिजोनिया के नेतृत्व में शाखा प्रबंधक सुरभि कार्तिकेय व सहायक प्रबंधक हेमनंदनी बारोड़ को सौपे गये। ताकि बैंक अपने स्तर पर पेंशन की आगामी कार्यवाही कर सकें और नियमिति पेंशन पेंशनरों को मिलती रहें। इस अवसर पर प्रोग्रेसिव पेंशनर्स के कार्यवाहक अध्यक्ष भुपेन्द्र कुमार गुप्ता, महामंत्री सौभागसिंह ठाकुर, सचिव रमेशचन्द्र शर्मा, कोषाध्यक्ष अनोखीलाल मालवीय, विक्रमसिंह ठाकुर, रमेशचन्द्र सोनी, अशोकसिंह सोलंकी, राजेन्दसिंह गौड़, लीलाधर रलौती, कमलकिशोर वर्मा उपस्थित थे।

