देवास। नगर निगम की टीम शुक्रवार को सुबह से ही एमजी रोड पर अतिक्रमण हटाने पहुंच गई। कार्रवाई के दौरान भारी पुलिस बल और पोकलेन मशीनें मौजूद थी। यह कार्रवाई सडक़ को चौड़ी करने के लिए की गई। ताकि यातायात का दवाब कम हो सके।
नगर निगम ने एमजी रोड पर अतिक्रमण हटाने का अभियान शुरू किया। इस कार्रवाई के लिए भारी पुलिस बल के साथ जेसीबी और पोकलैंड मशीनें तैनात की गईं। निगम अधिकारियों के अनुसार, यह कार्रवाई सडक़ चौड़ीकरण और यातायात व्यवस्था में सुधार के उद्देश्य से की जा रही है। अतिक्रमण हटाने का कार्य शालिनी रोड से प्रारंभ हुआ है और इसे पूरे एमजी रोड पर चलाया जाएगा। आगामी दिनों में एमजी रोड को 15 मीटर चौड़ा किया जाएगा। शहर के इस व्यस्ततम मार्ग के चौड़ीकरण और सौंदर्यीकरण के लिए मुख्यमंत्री अधोसंरचना योजना के तहत 6 करोड़ 50 लाख रुपये की लागत वाली परियोजना को शासन से स्वीकृति मिल चुकी है। निगम ने यह योजना तैयार कर शासन को भेजी थी। अचानक शुरू हुई इस कार्रवाई से व्यापारी और रहवासी कुछ समय के लिए हड़बड़ा गए। उन्होंने संभावित नुकसान की आशंका भी जताई। शुरुआती चरण में कुछ लोगों ने इस कार्रवाई का विरोध भी किया। विरोध के बावजूद नगर निगम ने अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही सतत रूप से जारी रखी।

