Breaking
31 Dec 2025, Wed

चार विद्यार्थी सीबीएसई राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता के लिए चयनित

देवास। चार विद्यार्थी सीबीएसई राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता के लिए चयनित हुए है। कोच नितिन शर्मा ने बताया कि 15 से 18 नवंबर तक आयोजित होने वाली सीबीएसई राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता राम श्री इंटरनेशनल स्कूल, ग्वालियर में सम्पन्न होगी। इस प्रतिष्ठित राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए प्रेस्टीज पब्लिक स्कूल के चार विद्यार्थियों का चयन होना विद्यालय के लिए गौरव का विषय है। प्रतियोगिता के लिए चयनित विद्यार्थियों में निर्मल पटेल, दिव्यांश चौधरी, कनिष्क वर्मा और तन्मय पटेल शामिल हैं। इन सभी खिलाड़ियों ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से स्कूल का नाम रोशन किया है। संस्था के प्राचार्य ने चयनित खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए राष्ट्रीय स्तर की इस प्रतियोगिता में श्रेष्ठ प्रदर्शन कर विद्यालय व शहर का नाम और अधिक ऊँचा करने की शुभकामनाएँ दीं। विद्यालय परिवार ने भी चारों खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।