देवास। विद्या भारती द्वारा आयोजित 36 वी अखिल भारतीय कराटे प्रतियोगिता मथुरा वृंदावन में आयोजित हुई। इस प्रतियोगिता में सरस्वती विद्या मंदिर सीबीएसई मुखर्जी नगर देवास के 23 भैया बहनों ने भाग लिया। जिसमें शार्वी चौधरी, भूमि गोयल, कनिष्का बघेल, अर्चना दायमा, दर्शना पडियार, वर्णिका लोधी, दिव्या बालोदिया, तेजस्वी सेन, वन सोनी, वेदांश विश्वकर्मा, तन्मय भद्रजा, चेतन कटारिया, देवराज सिंह ठाकुर,12 को गोल्ड, प्राप्त हुआ। प्रतियोगिता में जय राजपूत, नक्ष परिहार, वैदिक मुजाल्दा, 3 को सिल्वर प्राप्त हुए विशाल शर्मा, अंश पंचाल, आरती पटेल को 3 ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त हुए और लोसिता शर्मा, अथर्व गिरी, अनन्या लोधी, 4 खिलाडियों ने पदक अर्जित किया। प्रथम स्थान प्राप्त सभी भैया/बहिन एसजीएफआई मे सम्मिलित होकर विद्यालय, मालवा प्रांत,मध्य क्षेत्र एवं विद्या भारती का प्रतिनिधित्व करेंगे। गत सत्र मे एसजीएफआई मे भैया देवराज ने गोल्ड प्राप्त कर विद्या भारती का मान बढ़ाया था। इस बार पुनः भैया वही सफ़लता प्राप्त करें, एसी शुभकामनाएं समिति अध्यक्ष अरुणरेंद्र सोनी, सचिव गुरु चरण वर्मा प्राचार्य राजेश त्रिवेदी, प्रधानाचार्य लखन चौहान एवं कोच आतिश माली ने प्रदान की हैं।

