देवास। अयोध्या में श्री राम मंदिर के शिखर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने मंगलवार को बटन दबाकर ध्वजा फहराया। सनातन समाज के इस स्वप्न की पूर्णता की पूर्व संध्या पर देवास में सोमवार शाम विशेष आयोजन किया गया। सिविल लाइन स्थित सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी के कार्यालय पर भव्य संगीतमय सुंदरकांड पाठ का आयोजन हुआ, जिसमें नगर के सनातनी श्रद्धालु बड़ी संख्या में शामिल हुए। सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी आज (मंगलवार) अयोध्या के रामलला मंदिर की पूर्णता की घोषणा करेंगे। उन्होंने बटन के माध्यम से ध्वजा फहराने की जानकारी दी। उन्होंने इस क्षण को सनातन अनुयायियों के लिए अत्यंत खुशी का पल बताया।भक्तिमय माहौल में हुआ कीर्तन श्री राम मंदिर की पूर्णता को समर्पित यह आयोजन भक्तिमय संगीत, राम भक्ति और धार्मिक वातावरण से ओतप्रोत रहा। उत्सव मनाने के लिए सोमवार शाम को सभी मित्र और लोग एकत्रित हुए थे, जहां सुंदरकांड का पाठ किया गया और श्री राम का कीर्तन कर खुशी मनाई गई। सांसद सोलंकी ने कहा कि देश में खुशी का माहौल है। उन्होंने कहा, “हम अपने जीवनकाल में राम मंदिर को पूर्ण होते हुए देख रहे हैं।

