Breaking
31 Dec 2025, Wed

वॉयस ऑफ देवास सीजऩ-2’ का भव्य आयोजन 21-22 दिसंबर को देवास में, रजिस्ट्रेशन हुआ शुरू

देवास। शहर में प्रतिभाओं को मंच देने के उद्देश्य से श्री हरि म्यूजक़िल ग्रुप एक बार फिर लेकर आ रहा है बहुप्रतीक्षित ‘वॉयस ऑफ देवास सीजऩ-2’ कराओके ट्रैक पर आधारित यह गायन प्रतियोगिता 21 और 22 दिसंबर 2025 को आयोजित की जाएगी, जिसमें सभी आयु वर्ग के प्रतिभागी हिस्सा ले सकेंगे। आयोजन डायरेक्टर मुस्कान राठौर और प्रेसिडेंट बंटी मंगरोलिया ने बताया कि इस प्रतियोगिता में विजेताओं के लिए आकर्षक नकद पुरस्कार घोषित किए गए हैं, जिसमें पहला पुरस्कार 31,000 रूपए, दूसरा पुरस्कार 21,000 रूपए, तीसरा पुरस्कार 11,000 रूपए तय किया गया है। प्रतियोगिता के बाद 24 दिसंबर को सेमीफाइनल और 25 दिसंबर को ग्रैंड फिनाले आयोजित होगा। प्रतियोगिता हेतु रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुके हैं और आयोजकों का कहना है कि अब आपका खुद का टैलेंट आपको बना सकता है विजेता। भाग लेने के इच्छुक प्रतिभागी मोबा. 7722806646 पर संपर्क कर सकते हैं। कार्यक्रम का आयोजन चामुंडा पैलेस, आवास नगर, देवास में किया जाएगा। देवास में युवा प्रतिभाओं के लिए यह प्रतियोगिता एक सुनहरा अवसर मानी जा रही है, जिसमें शहर के उभरते सितारे अपनी सुरीली आवाज का जादू बिखेर सकेंगे।