Breaking
31 Dec 2025, Wed

अमृत नगर खाटू श्याम मंदिर का वार्षिक महोत्सव 1 को

देवास। अमृत नगर स्थित खाटू श्याम धाम मंदिर का 16वाँ वार्षिक महोत्सव 1 दिसंबर को धूमधाम से मनाया जाएगा। खाटू श्याम बाबा के भक्त पिछले 15 दिनों से महोत्सव की तैयारियों में जुटे हुए हैं। शीश के दानी बाबा श्याम का अलौकिक श्रृंगार उज्जैन के कलाकारों द्वारा मोगरा, चमेली, गुलाब सहित रंग-बिरंगे फूलों से किया जाएगा। महोत्सव में 56 भोग और पवित्र ज्योत दर्शन की विशेष व्यवस्था रहेगी। रात्रि 8 बजे से भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा, जिसमें आमंत्रित भजन गायक यशवंत चावड़ा (सोनकच्छ) और हिमांशु विजयवर्गीय (देवास) श्याम भजनों की प्रस्तुति देंगे। सुबह 9 बजे निशान यात्रा खेड़ापति मंदिर से प्रारंभ होगी, जो सायाजी द्वार, एबी रोड, जवाहर नगर होते हुए अमृत नगर स्थित खाटू श्याम मंदिर पहुंचेगी। निशान यात्रा में शामिल भक्त हाथों में निशान लेकर जयकारे लगाते हुए बाबा को निशान अर्पित कर सुख-समृद्धि की कामना करेंगे। श्याम भक्तों ने बताया कि बाबा श्याम का यह मंदिर शहर का आस्था केंद्र बन चुका है। कहा जाता है कि बाबा सबकी सुनते हैं और अपने भक्तों को मनवांछित फल प्रदान करते हैं। महोत्सव के दौरान बाबा खाटू नरेश की महाआरती शाम 6:45 बजे होगी। वहीं साबूदाने की खिचड़ी का चलित भंडारा शाम 6 बजे से प्रारंभ होगा। महोत्सव के अवसर पर मंदिर के पट पूरे दिन खुले रहेंगे। मंदिर समिति ने शहर की धर्मप्रेमी जनता से सपरिवार पधारकर अपने आराध्य श्याम देव के दर्शन करने और आशीर्वाद प्राप्त करने का निवेदन किया है।