देवास। भीम आर्मी एवं आज़ाद समाज पार्टी के संस्थापक, राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा नगीना (उत्तर प्रदेश) से लोकसभा सांसद चंद्रशेखर आज़ाद के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में जनसेवा एवं मानवता को समर्पित एक विशेष सेवा कार्यक्रम का आयोजन भीम आर्मी आज़ाद समाज पार्टी, जिला देवास द्वारा किया। कार्यक्रम का नेतृत्व जिलाध्यक्ष एड. हीरो सोलंकी ने किया, जिसके तहत महात्मा गांधी जिला चिकित्सालय, देवास में भर्ती मरीजों को फल वितरण कर उनके स्वास्थ्य लाभ की कामना की गई। यह सेवा अभियान न्याय, समता, मानवता और सामाजिक जिम्मेदारी के उन मूल्यों पर आधारित है, जिनके संरक्षण के लिए चंद्रशेखर आज़ाद जी सदैव संघर्षरत रहे हैं। फल वितरण कार्यक्रम के दौरान पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने अस्पताल वार्डों में पहुँचकर मरीजों व उनके परिजनों से संवाद किया तथा स्वास्थ्य लाभ की शुभकामनाएँ प्रेषित कीं। कार्यक्रम में उपस्थित प्रदेश संगठन मंत्री जय कुमार चौहान ने कहा कि “हमारे नेता भाई चंद्रशेखर आज़ाद जी सदैव गरीब, शोषित, वंचित और कमजोर वर्गों की आवाज रहे हैं। उन्होंने संघर्ष के साथ-साथ सेवा को भी आंदोलन का महत्वपूर्ण हिस्सा बनाया है। उन्होंने आगे बताया कि भीम आर्मी एवं आज़ाद समाज पार्टी का उद्देश्य केवल राजनीतिक परिवर्तन नहीं बल्कि सामाजिक परिवर्तन और मानवता को उच्च स्थान देना है। इस दौरान पूर्व जिला अध्यक्ष संतोष बागड़िया, शहर अध्यक्ष रमेश गुजराती, मुकेश सोलंकी, भाई अनवर हूसेन रंगरेज, इंदर मालवीय, किशन प्रजापति, बंटी सोलंकी अतुल मालवीय, कैलास सिलोदिया, गौरव आदि उपस्थित थे।

