हैप्पी पब्लिक स्कूल, सोनकच्छ में मनाया गया वार्षिक उत्सव — “अभ्युदय 2025”विद्यार्थ सोनकच्छ। हैप्पी पब्लिक स्कूल, सोनकच्छ में वार्षिक उत्सव “अभ्युदय 2025” का भव्य आयोजन उत्साह और उल्लास के साथ किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती जी एवं आचार्य श्री प्रसन्न सागर जी महाराज के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन कर किया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्री विष्णु जी आर्य (सह सचिव, विद्या भारती मालवा प्रांत) उपस्थित रहे। विशेष अतिथियों में श्री सत्यनारायण लाठी, श्री भूपेंद्र गुप्ता, श्री आशीष अकोदिया, श्री हरेंद्र पिलवानी, श्री महेश सिसोदिया, श्री महेंद्र पटौदी, श्री सौरभ पुरोहित, श्री दीपक मेहता, श्री ललित सेठी, श्रीमती मनीषा लाठी, श्रीमती ज्योति वाडेकर तथा श्री संतोष शर्मा (विकासखंड समन्वयक,) सहित अनेक गणमान्य नागरिकों की गरिमामयी उपस्थिति रही।कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका नंदिनी एवं वंदना ने किया, जबकि विद्यालय की प्राचार्या वैशाली जैन ने सभी अतिथियों एवं अभिभावकों का स्वागत करते हुए विद्यालय की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला।बच्चों ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक एवं शैक्षणिक प्रस्तुतियाँ दीं, जिनमें राम दरबार की झांकी विशेष आकर्षण का केंद्र रही। इसके साथ ही माता-पिता का सम्मान, फास्ट फूड से दूरी, महिला सशक्तिकरण, बालिका शिक्षा और सामाजिक समरसता जैसे विषयों पर नाट्य एवं नृत्य प्रस्तुतियाँ दी गईं।पूरे कार्यक्रम ने भारतीय संस्कृति, शिक्षा और सामाजिक मूल्यों का सुंदर संगम प्रस्तुत किया। बच्चों की प्रस्तुतियों ने न केवल दर्शकों का मनोरंजन किया बल्कि समाज में जागरूकता का संदेश भी दिया।कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या वैशाली जैन ने सभी अतिथियों, अभिभावकों, शिक्षकों एवं विद्यार्थियों के प्रति आभार व्यक्त किया।कार्यक्रम में बड़ी संख्या में अभिभावक एवं नगरवासी उपस्थित रहे। उत्सव ने विद्यालय परिसर को उल्लास, संस्कृति और उत्साह से भर दिया।
हैप्पी पब्लिक स्कूल, सोनकच्छ में मनाया गया वार्षिक उत्सव — “अभ्युदय 2025”विद्यार्थियों ने दी मनमोहक प्रस्तुतियाँ, झलकी भारतीय संस्कृति और सामाजिक जागरूकता

