देवास। 69 वीं राष्ट्रीय सॉफ्ट टेनिस शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता के प्रारंभिक मैच शुरू हुए। प्रतियोगिता संयोजक सुदेश सांगते ने बताया कि जिलाधीश महोदय श्री ऋतुराज सिंह के मार्गदर्शन में दिनांक 11 दिसंबर से 14 दिसंबर तक यह राष्ट्रीय प्रतियोगिता संपन्न होगी।शुक्रवार के प्रारंभिक मैच इस प्रकार रहे। अंडर 14 बालक वर्ग में सीबीएसई ने महाराष्ट्र को तीन एक से , पंजाब में बिहार को तीन शून्य से, गुजरात ने जम्मू कश्मीर को तीन एक से, मध्य प्रदेश ने तमिलनाडु को तीन एक से, पराजित किया। अंडर 14 बालिका वर्ग में पंजाब ने गुजरात को तीन शून्य से, मध्य प्रदेश ने छत्तीसगढ़ को तीन एक से, तमिलनाडु ने बिहार को तीन शून्य से, तथा सीबीएसई ने आंध्र प्रदेशको तीन एक से पराजित किया।अंडर 17 बालक वर्ग में मध्य प्रदेश ने दिल्ली को तीन शून्य से, गुजरात ने पंजाब को तीन एक से, महाराष्ट्र में सीबीएसई को तीन शून्य से, तथा छत्तीसगढ़ ने तमिलनाडु को तीन एक से पराजित किया। अंडर 17 बालिका वर्ग में तमिलनाडु ने महाराष्ट्र को तीन एक से, सीबीएसई ने आंध्र प्रदेश को तीन एक से, पंजाब ने मध्य प्रदेश को तीन शून्य से, गुजरात में छत्तीसगढ़ को तीन एक से पराजित किया। अंडर-19 बालक वर्ग में मध्य प्रदेश ने तमिलनाडु को तीन शून्य से, महाराष्ट्र ने बिहार को तीनएक से, पंजाब ने गुजरात को तीन शून्य से, तथा सीबीएसई ने दिल्ली को तीन शून्य से पराजित किया। मैच संपन्न करवाने में गौरव कदम,प्रीति पवार,अभिषेक परिहार,मिथुन तिवारी, रमेश सिंह, प्रिंस कुमार,अमरेश, ऑफिशियल्स का योगदान रहा। इस प्रतियोगिता में 16 राज्यों की टीम के 500 खिलाड़ी एवं ऑफिशियल शामिल हो रहे है। प्रतियोगिता के मैच स्पोर्ट्स पार्क टाटा चौराहा, पुलिस लाइन एवं पायोनियर पब्लिक स्कूल में खेले जा रहे हैं।
69 वीं राष्ट्रीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता के प्रारंभिक मैच शुरू, खिलाड़ियों ने किया शानदार प्रदर्शन

