देवास। श्री हनुमान अष्टमी के पावन पर्व पर श्रीराम भक्तों के लिए आयोजित संगीतमय सुन्दरकाण्ड पाठ श्रद्धा एवं भक्ति भाव के साथ संपन्न हुआ। कुं. अजय सिंह बैस ने बताया कि यह धार्मिक आयोजन 12 दिसम्बर को रात्रि 8.00 बजे से सांवरिया कॉलोनी, मेढक़ी रोड, पर सम्पन्न हुआ। सुंदरकाण्ड पाठ में बड़ी संख्या में श्रद्धालुजन उपस्थित थे। सुन्दरकाण्ड पाठ के दौरान वातावरण जय श्रीराम और जय हनुमान के जयघोष से भक्तिमय हो गया। भजनों एवं चौपाइयों के सामूहिक पाठ से श्रद्धालु भावविभोर हो उठे। पाठ उपरांत भगवान श्रीराम एवं पवनपुत्र हनुमान जी की आरती की गई, जिसके बाद प्रसाद वितरण किया गया। आयोजन के माध्यम से क्षेत्र में आध्यात्मिक वातावरण बना रहा। इस अवसर पर जगमोहन सिंह बैस, नरेश सिंह, दीपक जंजालकर, शुभम चौधरी, प्रदीप कोलनकर, संदीप पाटीदार, सतीष परमार, सूरज परिहार, सतीष पांचाल, तरूण प्रजापत, डॉ. राजपाल, दीपक नागर, डॉ. नवीन कानूनगो, नकुल सेंधव, संजय भौंसले, राजेन्द्र सिंह, राहुल पाटीदार, गोपाल पाटीदार, मनोज पटेल, पीयुष जैन, संजय सिंह रघुवंशी, राहुल सिंह, गोपी पवार सहित बडी संख्या में कालोनीवासियों ने सपरिवार शामिल होकर धर्मलाभ लिया।

