Breaking
31 Dec 2025, Wed

हनुमान अष्टमी पर शिवगढ़ में भक्ति और श्रद्धा का सैलाब – बाबा श्री कष्टभंजन खेड़ापति सरकार का दिव्य श्रृंगार, सुंदरकाण्ड पाठ व महाआरती का भव्य आयोजन

देवास। श्री महाकाल राजा सेवा समिति शिवगढ़ (जलालखेड़ी) के तत्वावधान में हनुमान अष्टमी के पावन अवसर पर बाबा श्री कष्टभंजन खेड़ापति सरकार शिवगढ़ का भव्य एवं दिव्य श्रृंगार किया गया। मंदिर के पुजारी प्रेम कुमार वैष्णव ने बताया कि प्रति वर्ष की परंपरा के अनुसार इस वर्ष भी मंदिर परिसर में धार्मिक एवं आध्यात्मिक कार्यक्रमों का भव्य आयोजन हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लेकर पुण्य लाभ अर्जित किया। सुबह से ही मंदिर परिसर में भक्तों की लंबी कतारें लगी रहीं। क्षेत्र सहित आसपास के गांवों से आए श्रद्धालुओं ने बाबा के दिव्य स्वरूप के दर्शन कर परिवार की सुख-समृद्धि एवं कष्ट निवारण की कामना की। बाबा के श्रृंगार में आकर्षक पुष्प, आलंकारिक वस्त्र एवं भव्य सजावट श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र रही। शाम के समय सुंदरकाण्ड पाठ का भावपूर्ण आयोजन किया गया, जिसमें भक्तों ने सामूहिक रूप से श्रीराम एवं हनुमान जी की स्तुति की। इसके पश्चात भव्य महाआरती संपन्न हुई, जिसमें पूरे वातावरण को जय श्रीराम और जय हनुमान के जयकारों ने भक्तिमय बना दिया। महाआरती के उपरांत श्रद्धालुओं को महाप्रसादी वितरित की गई। समिति के सदस्यों एवं सेवाभावी कार्यकर्ताओं ने प्रसादी वितरण एवं व्यवस्था में सक्रिय भूमिका निभाई।