Breaking
31 Dec 2025, Wed

एकादशी पर सजेगा खाटू श्याम दरबार, शाम 6:45 बजे होगी भव्य महाआरती

देवास। अमृत नगर स्थित खाटू श्याम मंदिर में आज एकादशी के पावन अवसर पर खाटू श्याम बाबा की भव्य महा आरती का आयोजन किया जाएगा। महा आरती शाम 6:45 बजे संपन्न होगी। इस अवसर पर बाबा खाटू श्याम का अलौकिक श्रृंगार गुलाब, मोगरा, चंदन, चमेली एवं रंग-बिरंगे फूलों से किया जाएगा, जो भक्तों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र रहेगा। खाटू नरेश को आज 56 व्यंजनों का भोग अर्पित किया जाएगा। वहीं पवित्र ज्योत दर्शन शाम 6 बजे से प्रारंभ होंगे। इस धार्मिक आयोजन में श्याम प्रेमी हिमांशु विजयवर्गीय एवं हरिओम उपाध्याय द्वारा मधुर श्याम भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी, जिससे पूरा वातावरण भक्तिमय हो जाएगा। मंदिर समिति द्वारा श्रद्धालुओं को प्रसाद का वितरण भी किया जाएगा। दोपहर 3 बजे महिला मंडल द्वारा राधा-ठाकुर भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी। बाबा की भोग आरती दोपहर 12 बजे होगी। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मंदिर के पट पूरे दिन खुले रहेंगे। एकादशी के पावन पर्व पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के मंदिर पहुंचने की संभावना है।