Breaking
31 Dec 2025, Wed

95 साल बाद देवास में गूँजा ‘बाबु गैनु’ का बलिदान, स्वदेशी रथ यात्रा का ऐतिहासिक स्वागत

देवास। स्वदेशी जागरण मंच की राष्ट्रव्यापी ‘स्वदेशी रथ यात्रा’ ने मध्य प्रदेश के इंदौर से होते हुए देवास में भव्य और ऐतिहासिक प्रवेश किया। यह आगमन स्वदेशी आंदोलन के प्रथम बलिदानी श्री बाबु गैनु के बलिदान दिवस के अवसर पर हुआ, जिससे कार्यक्रम का महत्व और भी बढ़ गया। सयाजी गेट पर रथ यात्रा का स्वागत राष्ट्रभक्ति और उत्साह के वातावरण में किया गया। इस अवसर पर बाबु गैनु के बलिदान को स्मरण करते हुए माल्यार्पण किया गया। स्वागत कार्यक्रम में श्री देवकरण शर्मा (विभाग प्रमुख, वरिष्ठ नागरिक आयाम), श्री संदीप उपाध्याय (जिला प्रमुख, स्वदेशी जागरण मंच), श्री अजय उपाध्याय (विभाग प्रमुख, भारतीय मजदूर संघ), श्री विजय गेहलोत (वरिष्ठ भाजपा नेता) सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। स्वागत के उपरांत रथ यात्रा ने खेड़ापति मंदिर, सुभाष चौक, नाहर दरवाजा चौक एवं भोपाल चौराहा चौक का भ्रमण किया, जहाँ नागरिकों ने पुष्पवर्षा कर यात्रा का अभिनंदन किया। सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने विदेशी पूंजी और बहुराष्ट्रीय कंपनियों पर बढ़ती निर्भरता को देश के लिए खतरा बताते हुए स्वदेशी उत्पादों को अपनाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार ईस्ट इंडिया कंपनी के माध्यम से देश को आर्थिक गुलामी में जकड़ा गया था, उसी प्रकार आज नई आर्थिक चुनौतियाँ सामने हैं, जिनसे सावधान रहना आवश्यक है। रथ यात्रा के दौरान स्वदेशी और विदेशी वस्तुओं की तुलनात्मक जानकारी वाले पत्रक वितरित किए गए। नागरिकों ने स्वदेशी अपनाने के संकल्प के साथ यात्रा का समर्थन किया। देवास में स्वदेशी रथ यात्रा का यह प्रवास स्वदेशी आंदोलन को नई दिशा और ऊर्जा देने वाला सिद्ध हुआ।