देवास। जिले की हाटपिपल्या तहसील अंतर्गत ग्राम टप्पा सुकल्या में स्थित शराब की दुकान को लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश व्याप्त है। गांव के बीचो-बीच और हाटपिपल्या-आष्टा मुख्य मार्ग पर संचालित शराब दुकान के कारण ग्रामीणों, विशेषकर महिलाओं को गंभीर परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। शराब की दुकान परिवर्तन की मांग को लेकर बडी संख्या में ग्रामीणजन सरपंच के साथ मंगवार को जनसुनवाई में कलेक्ट्रेट आवेदन लेकर पहुंचे। तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक कार्यालय भी गए। ग्रामीणों ने बताया कि शराब दुकान के समीप ही प्राचीन शिव मंदिर स्थित है, जहां प्रतिदिन सुबह एवं दिन के समय बड़ी संख्या में महिलाएं एवं श्रद्धालु पूजा-अर्चना और जल चढ़ाने जाते हैं। शराब दुकान के कारण वहां असामाजिक तत्वों का जमावड़ा बना रहता है, जिससे महिलाओं और बालिकाओं का आवागमन असुरक्षित हो गया है। ग्रामीणों के अनुसार आए दिन शराब के नशे में गाली-गलौज, मारपीट और झगड़े की घटनाएं होती रहती हैं। इससे गांव में लगातार तनावपूर्ण माहौल बना रहता है। सभ्य नागरिकों और मातृशक्ति के लिए शाम के समय गांव से निकलना मुश्किल हो गया है, जिससे सामाजिक माहौल प्रभावित हो रहा है। इस संबंध में ग्रामवासियों ने जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक देवास को ज्ञापन सौंपकर मांग की है कि जनहित एवं शांति व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए उक्त शराब दुकान को ग्राम से कम से कम 1 किलोमीटर दूर स्थानांतरित किया जाए। ग्रामीणों ने प्रशासन से शीघ्र कार्रवाई की मांग करते हुए चेतावनी दी है कि यदि समय रहते समस्या का समाधान नहीं हुआ, तो वे सामूहिक रूप से आंदोलन करने को मजबूर होंगे।
शिव मंदिर के पास स्थित शराब की दुकान से परेशान ग्रामीणजन, बडी संख्या में पहुंचे कलेक्ट्रेट व एसपी ऑफिस- स्थान परिवर्तन को लेकर दिया आवेदन, श्रद्धालुओं को आती है परेशानी

