देवास। सुपर मार्केट व्यापारी सामाजिक कल्याण समिति देवास द्वारा भैरव अष्टमी के उपलक्ष में भैरव बाबा का विशाल भंडारा आयोजित किया जाएगा। श्री अश्वारूढ़ भैरव बाबा मंदिर के प्रांगण सुपरमार्केट जवाहर चौक देवास में यह भंडारा आयोजित किया जाएगा। संस्था के संतोष वर्मा ने बताया कि प्रतिवर्ष के अनुसार इस बार भी 12वे वर्ष में भैरव अष्टमी के उपलक्ष में भैरव बाबा का विशाल भंडारा आयोजित होने जा रहा है। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में देवास विधायक गायत्री राजे पवार शामिल होंगी। इसके साथ ही कई विशिष्ट अतिथि भी कार्यक्रम में शामिल होंगे। 28 दिसंबर रविवार को भैरव बाबा का आकर्षक श्रंगार किया जाएगा और पूजा अर्चना की। जाएगी। इसके बाद भंडारे का आयोजन दोपहर 12 बजे से 4 बजे तक किया जाएगा। सभी से निवेदन है कि भंडारे में अवश्य पधारे और भोजन प्रसाद ग्रहण करें।

