देवास। रविवार को सिख समाज के द्वारा शहर में प्रकाश पर्व के अवसर पर एक विशाल चल समारोह निकला गया। इस अवसर पर अखिल भारतीय राजपूत समाज के जिलाध्यक्ष तंवर सिंह चौहान के नेतृत्व में सिख समाज के वरिष्ठजनों का एवं अन्य पदाधिकारी का पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया गया। एवं प्रकाश पर्व की बधाई दी गई। इस अवसर पर श्री जय सिंह ठाकुर, विश्वजीत सिंह चौहान, गंगा सिंह सोलंकी, हटे सिंह बैस, जसवंत पुरी गोस्वामी, मोहन सिंह, बलराम सिंह यादव, जितेंद्र सिंह पटेल, शेखर चौहान सहित बड़ी संख्या में समाज जन उपस्थित थे।

