Breaking
31 Dec 2025, Wed

बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध में राष्ट्रपति को ज्ञापन, भारत सरकार से कूटनीतिक हस्तक्षेप की मांग

देवास। बांग्लादेश में हिंदू समुदाय के साथ हुई नृशंस और अमानवीय घटनाओं के विरोध में देवास जिले के समग्र हिंदू समाज ने महामहिम राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजकर भारत सरकार से ठोस हस्तक्षेप की मांग की है। ज्ञापन में बांग्लादेश में रह रहे अल्पसंख्यक हिंदुओं की सुरक्षा को लेकर गहरी चिंता जताई गई है। ज्ञापन में कहा गया है कि बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ हुई घटनाएं मानवाधिकारों का गंभीर उल्लंघन हैं, जो न केवल मानवता और सभ्यता के मूल्यों के विरुद्ध हैं, बल्कि क्षेत्रीय शांति और सौहार्द को भी नुकसान पहुंचा रही हैं। इन घटनाओं से वहां रह रहे अल्पसंख्यक समुदाय की सुरक्षा पर गंभीर प्रश्न खड़े हो गए हैं। समग्र हिंदू समाज ने राष्ट्रपति के माध्यम से भारत सरकार से आग्रह किया है कि वह कूटनीतिक माध्यमों से बांग्लादेश सरकार से संवाद कर— 1. घटना की निष्पक्ष एवं समयबद्ध जांच कराए, 2. दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई सुनिश्चित करे, 3. बांग्लादेश में रह रहे अल्पसंख्यक हिंदुओं की सुरक्षा के लिए प्रभावी कदम उठाए। ज्ञापन में यह भी कहा गया है कि भारत का हिंदू समाज राष्ट्रपति से पूर्ण संवेदनशीलता और संवैधानिक दायित्वों के अनुरूप इस गंभीर विषय पर उचित कार्रवाई की अपेक्षा करता है। समग्र हिंदू समाज, देवास जिले की ओर से यह ज्ञापन सौंपकर केंद्र सरकार का ध्यान बांग्लादेश में हिन्दू अल्पसंख्यकों की सुरक्षा के मुद्दे की ओर आकर्षित करने का प्रयास किया गया है।