देवास। अयोध्या स्थित श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में श्रीराम ललाजी के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा के पावन अवसर की द्वादशी तिथि की द्वितीय वर्षगांठ 31 दिसंबर बुधवार को अयोध्या सहित सम्पूर्ण राष्ट्र में श्रद्धा, भक्ति और उत्साह के साथ मनाई जाएगी। इसी क्रम में देवास शहर में भी इस शुभ अवसर पर विशेष धार्मिक आयोजन किया जा रहा है। भजन गायक संजय कुमार जैन लख्खाजी ने जानकारी देते हुए बताया कि पौष मास के शुक्ल पक्ष की द्वादशी तिथि की द्वितीय वर्षगांठ के पावन उपलक्ष में एम.जी. रोड स्थित श्री पीपलेश्वर महादेव मंदिर, पिपली बाजार चौराहा पर महाआरती एवं सुमधुर भजनों के गायन का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में श्रीराम प्रभु के यशोगुणगान के साथ भक्ति भाव से आराधना की जाएगी। आयोजन के तहत रात्रि 9 बजे श्रीराम ललाजी की भव्य महाआरती संपन्न होगी, जिसके पश्चात श्रद्धालुओं के लिए प्रसाद वितरण किया जाएगा। इस अवसर पर बड़ी संख्या में सनातनी एवं राम भक्तों के शामिल होने की संभावना है। समस्त सनातनी हिंदू भाइयों से अपील की गई है कि वे 31 दिसंबर बुधवार को पिपली बाजार चौराहा स्थित श्री पीपलेश्वर महादेव मंदिर पहुंचकर महाआरती एवं प्रसाद वितरण कार्यक्रम में सम्मिलित होकर पुण्य लाभ अर्जित करें और श्रीराम भक्ति के इस पावन पर्व को उत्साहपूर्वक मनाएं।

