देवास। अन्तरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद एवं राष्ट्रीय बजरंग दल देवास नगर की बैठक शंकरगढ़ पहाड़ी हनुमान मंदिर पर संपन्न हुई। बैठक में अन्तरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद मालवा प्रान्त के कोषाध्यक्ष मुकेश पाटीदार एवं प्रान्त संगठन महामंत्री संजय यादव उपस्थित रहे। बैठक में कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन करते हुए प्रान्त कोषाध्यक्ष मुकेश पाटीदार ने कहा कि संगठन के संस्थापक डॉ. प्रवीण भाई तोगडिय़ा के नेतृत्व में पूरे देशभर में हिंदुओं की सुरक्षा, समृद्धि और सम्मान के लिए कार्य किया जा रहा है। इसके अंतर्गत एक लाख हनुमान चालीसा केंद्र स्थापित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में देवास नगर में भी कार्यकर्ताओं द्वारा प्रत्येक मंगलवार और शनिवार को हनुमान चालीसा पाठ की शुरुआत की जाएगी। प्रान्त संगठन महामंत्री संजय यादव ने जानकारी दी कि अन्तरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद एवं राष्ट्रीय बजरंग दल की स्थापना 24 जून 2018 को दिल्ली में हुई थी। तब से संगठन हिंदू हेल्पलाइन और इंडिया हेल्पलाइन के माध्यम से देशभर में जरूरतमंद हिंदुओं की सहायता कर रहा है। बैठक के दौरान देवास नगर में संगठन को गति देने के लिए नई नगर कार्यकारिणी की घोषणा की गई, जिसमें अन्तरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद नगर कार्यकारी अध्यक्ष संतोष तंवर, उपाध्यक्ष दिनेश चौधरी, अनोखी लाल पटेल, राष्ट्रीय बजरंग दल नगर कार्यकारी अध्यक्ष लोकेंद्र सिंह गुर्जर, उपाध्यक्ष पंकज मकवाना, वार्ड 14 अध्यक्ष करण गांगेल दायित्वों की घोषणा सर्वसम्मति से की गई। उक्त जानकारी अन्तरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद प्रान्त कोषाध्यक्ष मुकेश पाटीदार ने दी।

