देवास। अमृत नगर स्थित खाटू श्याम मंदिर श्याम भक्तों के लिए तीर्थ स्थल बन चुका है। निर्जला एकादशी पर बाबा के भक्तों का सुबह से ही ताँता लग रहा। देवास जिले सहित राजगढ़, विदिशा, जावरा, खंडवा, इंदौर तक के भक्त श्याम प्रभु के दर्शन करने पहुंचते है। निर्जला एकादशी पर श्याम बाबा का अलौकिक श्रृंगार रंग-बिरंगे फूलों व आकर्षक फूल बंगला सजाकर किया गया। बाबा के दर्शन कर भक्तों ने बाबा से परिवार की सुख समृद्धि की कामना की। बाबा खाटू नरेश का गुणगान राधा ठाकुर व हरिओम उपाध्याय ने किया। 56, भोग लगाकर पवित्र ज्योत प्रज्वलित की गई। हजारो श्याम प्रेमी बाबा की राजभोग आरती में शामिल होकर आशीर्वाद लिया। मंदिर संस्थापक श्याम शर्मा, प्रेम अग्रवाल, ओम प्रकाश बंसल, राधा अग्रवाल, आशा शर्मा, गणेश विजयवर्गीय, आरती तिवारी सहित हजारो भक्तों ने श्याम प्रभु का आशीर्वाद लिया।

