Breaking
31 Dec 2025, Wed

अश्मिता विमेंस रग्बी लीग में बालिकाओं का शानदार प्रदर्शन -वेस्ट जोन खेलो इंडिया में मध्य प्रदेश को दिलाया पदक

देवास। स्पोट्र्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया द्वारा 12 से 14 दिसंबर तक अजमेर (राजस्थान) में आयोजित अश्मिता विमेंस रग्बी लीग – वेस्ट जोन, खेलो इंडिया प्रतियोगिता में श्री चैतन्य टेक्नो स्कूल, देवास की बालिकाओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए मध्य प्रदेश का नाम रोशन किया। प्रतियोगिता में सब-जूनियर, जूनियर एवं सीनियर वर्गों की टीमों ने भाग लिया। खेल प्रशिक्षक सुनील मालवीय ने जानकारी देते हुए बताया कि विद्यालय की नीतिका चावड़ा, जसिका परमार एवं अभैरी देशपांडे का चयन अश्मिता विमेंस रग्बी लीग जोनल कैंप के लिए हुआ था, जो 8 से 11 दिसंबर तक देवास में आयोजित किया गया। इसके पश्चात तीनों बालिकाएं 11 दिसंबर को पूरी टीम के साथ अजमेर के लिए रवाना हुईं। गौरव की बात यह रही कि सब-जूनियर मध्य प्रदेश टीम की कप्तानी के लिए विद्यालय की जसिका परमार को चुना गया। वहीं, अभैरी देशपांडे सब-जूनियर टीम का हिस्सा रहीं तथा नीतिका चावड़ा ने जूनियर वर्ग में अपनी सहभागिता दर्ज कराई। प्रतियोगिता में शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए मध्य प्रदेश की सब-जूनियर टीम ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इसके साथ ही जूनियर वर्ग की टीम ने भी संयुक्त तीसरा स्थान हासिल किया। दोनों वर्गों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए स्पोट्र्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया द्वारा 48,000 रुपए – 48,000 रुपए का नकद पुरस्कार प्रदान किया गया। विद्यालय के एजीएम असी बाबू यदाला, प्राचार्या ज्योतिर्मय डीकोंडा, डीन श्रीहरि रेड्डी, बीडीएम पी. एस. स्वामी एवं समस्त स्टाफ ने बालिकाओं की इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की और बधाइयाँ एवं शुभकामनाएँ दीं।