Breaking
1 Jan 2026, Thu

आओ बचाएं जल, करें सुरक्षित कल-जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत निष्कलंकेश्वर महादेव मंदिर ग्राम निकलन में बावड़ी की गई साफ-सफाई

देवास। आओ बचाएं जल, करें सुरक्षित कल, पानी बचाओ कल के लिये पानी की बर्बादी जीवन की बर्बादी। जिले में जल गंगा संवर्धन अभियान जन-जन के सहयोग से जन अभियान बन रहा है। जिले में कलेक्टर ऋतुराज सिंह के मार्गदर्शन जल गंगा संवर्धन अभियान संचालित किया जा रहा है। अभियान के माध्यम से जल संरचनाओं के निर्माण एवं गहरीकरण का कार्य किया जा रहा है। इसके साथ ही नदी, नालों, कुएं, बावडिय़ों एवं कुंड की साफ-सफाई की जा रही है तथा उनमें से गदंगी और गाद बाहर निकाली जा रही है। अभियान के तहत मप्र जन अभियान परिषद द्वारा देवास विकासखंड के ग्राम निकंलन के निष्कलंकेश्वर महादेव मंदिर की बावड़ी की साफ-सफाई की। साथ ही स्वच्छता की शपथ ली। इस दौरान मप्र जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक श्री सचिन सिम्पी, विकासखंड समन्वयक, नीलम सोनी, पंचमुखी हनुमान मंदिर के कृष्ण गोपाल दास जी महाराज एवं निष्कंलेश्वर महादेव मंदिर के परमानंद जी महाराज एवं नवांकुर और प्रस्फुटन समिति के सदस्य सीएमसीएलडीपी के विद्यार्थी, परामर्शदाता, कृष्णपाल सिंह पंवार, देवेंद्र धाकड़, पूजा बैरागी आदि उपस्थित थे।