Breaking
31 Dec 2025, Wed

आज दूरदर्शन के डीडी उर्दू पर रचना पाठ करते दिखेंगे शायर मकसूद शाह

देवास। पिछले दिनों नेशनल दूरदर्शन पर देवास के उभरते हास्य व्यंग के शायर मकसूद शाह को दूरदर्शन के डीडी उर्दू कार्यक्रम कवि हाजिर में प्रस्तुति के आमंत्रित किया गया था। मकसूद शाह दिल्ली स्टूडियो पहुंचे और अपनी रचनाओं की शूटिंग करवाई। विगत दिनों रिकार्ड हुई कविता का प्रसारण आज 24 मई को दूरदर्शन के डीडी उर्दू पर रात्रि 8 बजे होगा। मकसूद शाह डीडी उर्दू चैनल पर अपनी कविताओं का रचना पाठ करते दिखेंगे। श्री शाह की इस उपलब्धि पर देवास की सभी साहित्यिक संस्थाओं ने उन्हें मुबारकबाद पेश कर बधाई दी।