देवास। आपदा प्रबंधन संस्थान भोपाल के मार्गदर्शन में दशमेश सोशल एंड एजुकेशनल सोसाइटी के नेतृत्व में तथा होमगार्ड एवं एसडीआरएफ की टीम के सहयोग से मंगलवार को मां चामुंडा टेकरी और देवास रेलवे स्टेशन पर विशेष आपदा जागरूकता अभियान चलाया गया। इस अभियान का उद्देश्य आमजन को प्राकृतिक एवं मानवीय आपदाओं से बचाव के प्रति जागरूक करना और आपात स्थिति में सही प्रतिक्रिया देना सिखाना था। संस्था के अध्यक्ष सन्मीत खनुजा ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान लोगों को भूकंप, आगजनी, बाढ़, दुर्घटना जैसी परिस्थितियों में सुरक्षित रहने के उपायों की जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि इस प्रकार के जनजागरूकता अभियानों से नागरिकों में न केवल आपदा से निपटने की क्षमता बढ़ती है, बल्कि समाज में सामूहिक सुरक्षा की भावना भी सशक्त होती है। अभियान में होमगार्ड से रोहन रायकवार, सौरभ यादव, लोकेश वर्मा, राजेश जोशी एवं जीआरपी से एएसआई प्रहलाद सिंह और हेड कांस्टेबल रईस खान सहित कई अधिकारी व स्वयंसेवक उपस्थित रहे। इन सभी ने उपस्थित नागरिकों को सुरक्षा उपकरणों का उपयोग, प्राथमिक उपचार की प्रक्रिया और आपातकालीन संपर्क व्यवस्था की जानकारी दी।
आपदा प्रबंधन पर विशेष जागरूकता अभियान आयोजित -मां चामुंडा टेकरी और रेलवे स्टेशन पर चला अभियान, नागरिकों को दी गई आपदा से बचाव की जानकारी

