देवास। भक्तों को मिला फल का प्रसाद, हर मंगलवार होता है विशेष श्रृंगार महात्मा गांधी मार्ग स्थित खेड़ापति मारुती मंदिर को आम वाटिका से तैयार कर आमों से सजाया गया। आमतौर पर मंदिर को फूलों से सजाया जाता है। मंदिर के पुजारी तृपतेश कुमार उपाध्याय ने बताया कि हर मंगलवार को भगवान हनुमान का विशेष श्रृंगार किया जाता है। आम के मौसम को देखते हुए आम महोत्सव मनाया गया और इस बार सवा तीन क्विंटल आम का भोग लगाया गया। मंदिर की सजावट में आम के पत्ते और फल इस्तेमाल किए गए।भक्तों को आम का प्रसाद बांटा गयाशाम के समय मंदिर में भक्तों की भीड़ उमडऩे लगी। रात साढ़े 8 बजे महाआरती का आयोजन हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में शहरवासियों ने भाग लिया और भगवान का आशीर्वाद प्राप्त किया। महाआरती के बाद प्रसाद के रूप में भक्तों को आम का वितरण किया गया।

