Breaking
31 Dec 2025, Wed

इस्लामी नए साल पर हिंदलवली सरकार संस्था ने बच्चों के बीच बांटी खुशियां

देवास। इस्लामी नए साल के अवसर पर सामाजिक संस्था हिंदलवली सरकार द्वारा शनिवार को न्यू देवास स्थित आवासीय स्कूल में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के तहत संस्था ने बच्चों को कॉपी, स्टेशनरी और मिठाइयां वितरित कर नए साल की खुशियां बांटी। संस्था अध्यक्ष शाहरुख मंसूरी (गोलु) ने बताया कि इस पहल का उद्देश्य बच्चों के चेहरों पर मुस्कान लाना और उन्हें शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करना है। उन्होंने कहा कि इस्लामी नए साल की शुरुआत समाजसेवा के कार्यों से हो, यही संस्था का प्रयास है। इस अवसर पर संस्था के सदस्य राजा शेख, सोहेल सूफी, वसीम शेख, इमरान थ्री जी, जुबेर शेख, टीपू शेख, फैजान हुसैन, अमिश राजा, फईम मंसूरी सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे। सभी ने बच्चों के साथ मिलकर नए साल की मुबारकबाद दी और मिलकर मिठाइयों का आनंद उठाया। कार्यक्रम के अंत में संस्था ने भविष्य में भी इसी प्रकार के सेवा कार्य करते रहने का संकल्प लिया।