देवास। एकादशी के पावन अवसर पर रविवार को अमृत नगर स्थित खाटू श्याम धाम मंदिर में भव्य महाआरती का आयोजन किया जाएगा। मंदिर समिति ने बताया कि शाम 7:30 बजे खाटू वाले श्याम बाबा की महाआरती संपन्न होगी, जिसमें हजारों श्रद्धालु भाग लेंगे। इस विशेष अवसर पर बाबा श्याम का मनोहर श्रृंगार किया जाएगा, जिसमें गुलाब, चमेली, मोगरा और चंदन के पुष्पों का उपयोग होगा। साथ ही 56 भोग अर्पित किए जाएंगे और पवित्र ज्योत प्रज्वलित की जाएगी। बाबा की ज्योत के दर्शन शाम 6 बजे से शुरू होंगे। कार्यक्रम में भजन संध्या का भी आयोजन होगा, जिसमें प्रसिद्ध गायक हिमांशु विजयवर्गीय, हरिओम उपाध्याय और राधा ठाकुर बाबा श्याम के भजनों से वातावरण को भक्तिमय बनाएंगे। मंदिर समिति के अनुसार, एकादशी के दिन मंदिर के पट पूरे दिन खुले रहेंगे, ताकि अधिक से अधिक श्रद्धालु दर्शन लाभ प्राप्त कर सकें।

