देवास। अमृत नगर स्थित खाटू श्याम मंदिर में 23 मई को एकादशी के पावन उपलक्ष्य में बाबा श्याम की पवित्र ज्योत प्रज्वलित होगी। शाम 6 बजे से बाबा श्याम की पवित्र ज्योत के दर्शन श्याम प्रेमी कर सकेंगे। शाम 7.30 बजे खाटू वाले श्याम की महाआरती होगी व अलौकिक श्रृंगार किया जाकर 56 भोग शीश के दानी बाबा श्याम को लगाया जाएगा। मंदिर के पट पूरे दिन खुले रहेंगे। उक्त जानकारी खाटू श्याम सेवक प्रचार समिति ने दी।

