Breaking
31 Dec 2025, Wed

ओपन राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में रॉबिन राजपाल विजेता व रनक शास्त्री उपविजेता

देवास। राज्य स्तरीय ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट जो कि एस.आर.ई बैडमिंटन हॉल रतलाम में आयोजित की हुई। उक्त प्रतियोगिता में देवास के स्टार शटलर रनक शास्त्री ने 15 वर्ष आयु वर्ग बालक सिंगल्स में अपनी योग्यता का प्रमाण देते हुए सेमी फाइनल मैच में रेहान खान को 21-13, 21-18 पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया और वे फाइनल मैच में फस्र्ट रनरअप होने का गौरव हासिल किया। वही रॉबिन राजपाल सीनियर बैडमिंटन खिलाड़ी ने मेंस सिंगल्स फाइनल में असद खान को 21-13, 21-18 से पराजित किया और मेंस डबल्स कैटेगरी में रॉबिन ओर अभीषेक की जोड़ी ने जावरा के वसी व असद की जोड़ी को 14-21, 21-16, 21-17 से हरा कर विजेता रही। रनक देवास के विकास नगर स्थित कुशाभाऊ ठाकरे स्टेडियम इंडोर हाल में प्रतिदिन अंतर्राष्ट्रीय बैडमिंटन कोच दिलीप महाजन व एन.आई.एस.कोच रॉबिन राजपाल से प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। रनक व रॉबिन के इस सराहनीय प्रदर्शन पर एडिशनल एस.पी हरिनारायण बाथम व जयवीर सिंग भदौरिया ने सराहना की। खेल एवं युवा कल्याण विभाग के स्टाफ पप्पी मस्कोले, जावेद पठान, एडवोकेट संजय शर्मा, देवास डिस्ट्रिक्ट बैडमिंटन एसोसिएशन के सचिव अमरजीत खनूजा ने बधाई दी। रॉबिन व रनक ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय पूरी बैडमिंटन टीम को दिया। प्रतियोगिता में इस उपलब्धि पर अशोक लखमानी, राकेश शर्मा, अजय राणा, संतोष दबाडे, दिलीप बरोड़, गिरीश मनवानी, संजय पवार, इकबाल कुरैशी, अजीत शास्त्री, अजय शास्त्री, लीना लौंडे, सीनियर खिलाड़ी हिमांशु कारपेंटर, यासिर कुरैशी, सौम्या लौंडे को दिया है।