देवास। क्षत्रिय मराठा पब्लिक ट्रस्ट देवास वार्षिक साधारण सभा का आयोजन किया गया है समाज के समन्वयक अध्यक्ष उमेश निम्बालकर ने बताया कि ट्रस्ट की वार्षिक साधारण सभा 1जून को दोपहर 3 बजे से समाज भवन लक्ष्मीपुरा मे शुरू होंगी। समाजजनों से अधिक से अधिक संख्या मे उपस्थित होकर बैठक को सफल बनाने की अपील की है।
