देवास। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, बरोठा की व्याख्याता पद से सेवानिवृत्त हुई श्रीमती मीना खत्री के सम्मान में खत्री परिवार द्वारा माँ शारदा की आरती व प्रसादी (भण्डारा) का भव्य आयोजन श्री खेड़ापति गार्डन में किया गया। अशोक शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के समस्त स्टाफ ने श्रीमती मीना खत्री का पुष्पमाला पहनाकर स्वागत-अभिनंदन किया तथा उन्हें भावी जीवन के लिए शुभकामनाएँ प्रेषित कीं। कार्यक्रम में महंत श्री मुनेश्वरानंद पुरी महाराज (नागा संत, जूना अखाड़ा, हरिद्वार), जो वर्तमान में बड़ोदिया आश्रम स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर में विराजमान हैं, विशेष रूप से उपस्थित होकर सभी को आशीर्वाद प्रदान किया। सांस्कृतिक प्रस्तुति में राजेश दुबे ने गीत प्रस्तुत किया तथा किशोर दुबे ने कविता सुनाकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर हर्षल गोविंदानी, दीप्ति सूर्यवंशी, सोनी आहूजा, विनीता नवलानी, प्रेमनारायण तिवारी और मधु राजपाल ने भी मंच पर अपनी सहभागिता दर्ज कराई। इस दौरान परिवार, विद्यालय स्टॉफ, समाज, शिक्षा विभाग के सहयोगियों एवं इष्ट-मित्रों ने बड़ी संख्या में सहभागिता की। खत्री परिवार ने कार्यक्रम में शामिल सभी अतिथियों एवं शुभचिंतकों के प्रति आभार व्यक्त किया। संचालन कंचन खत्री ने किया।

