देवास। अमृत नगर स्थित खाटू श्याम मंदिर में बाबा श्याम का 16वां वार्षिक महोत्सव आस्था, श्रद्धा और उमंग के साथ मनाया गया। महोत्सव में खेड़ापति मंदिर से निशान यात्रा निकाली गई। यात्रा में सैकड़ों श्याम प्रेमी हाथों में निशान लेकर बाबा श्याम के जयकारे लगाते हुए शामिल हुए। यात्रा सायाजी द्वार, ए.बी. रोड होते हुए जवाहर नगर से अमृत नगर खाटू श्याम मंदिर पहुंची। यात्रा का जगह–जगह श्याम प्रेमियों ने स्वागत किया। बाबा श्याम के निशान लेकर श्याम प्रेमी मंदिर पहुंचे और बाबा श्याम की भोग आरती में शामिल हुए। रात 8 बजे से मंदिर प्रांगण में भजन संध्या का आयोजन किया गया, जिसमें भजन गायक यशवंत चावड़ा और हिमांशु विजयवर्गीय ने श्याम भजनों की प्रस्तुति दी। बाबा श्याम की महा आरती गाई गई और महाप्रसादी का वितरण किया गया। आयोजन में मंदिर संस्थापक श्याम शर्मा, प्रेम अग्रवाल, ओम प्रकाश बंसल, राष्ट्रीय कवि शशिकांत यादव, दुर्गेश अग्रवाल, राजीव खंडेलवाल, राजेश यादव, संजय दायमा, चंद्रपाल सिंह सोलंकी, राजेश कचोलिया, नरेंद्र मुंदड़ा, प्रदीप साबू, नितिन बंसल, सुनील गोयल, मोहनलाल पोरवाल, अमित पंडित सहित हजारों श्याम प्रेमी उपस्थित रहे। अंत में आभार मंदिर समिति ने माना।
खाटू श्याम मंदिर के वार्षिक महोत्सव में हजारों भक्तों ने किए बाबा श्याम के दर्शन, निशान यात्रा में भक्तों ने लगाए श्याम के जयकारे

