देवास। स्टेशन रोड स्थित गीता भवन में सोमवार को 40वीं गीता जयंती श्रद्धा एवं उत्साह के साथ मनाई गई। इस अवसर पर सुबह से ही मंदिर परिसर में भक्तों का आगमन शुरू हो गया था। कार्यक्रम की शुरुआत विधिवत हवन-पूजन के साथ हुई, जिसके पश्चात सामूहिक रूप से गीता पाठ किया गया। गीता भवन ट्रस्टियों के चित्रों पर माल्यार्पण कर उनके योगदान को याद किया गया। कार्यक्रम में मोहन गोयल, पं. धर्मेंद्र मिश्रा, लोकेश रघुवंशी, शिवम शर्मा और भूपेंद्र सिंह ने सामूहिक रूप से पूजा-अर्चना कर उपस्थित श्रद्धालुओं को गीता जी का वितरण किया। पं. नागेश शर्मा ने सभी अनुष्ठानों का विधिवत संचालन करते हुए भक्तों को हवन-पूजन की प्रक्रिया कराई। प्रबंध ट्रस्टी शरद तिलकराज त्रेहन ने सभी को गीता जयंती की शुभकामनाएं दीं और गीता जयंती के महत्व पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि आने वाले समय में गीता भवन परिसर में स्वास्थ्य सेवा शिविर और गीता उपदेश से जुड़े कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, ताकि अधिक से अधिक लोग इसका लाभ उठा सकें। इस शुभ अवसर पर ट्रस्टी हरिनारायण शर्मा, प्रहलाद अग्रवाल, मोहन अनंत नारायण गोयल, प्रदीप लाठी, लोकेश रघुवंशी, अशोक खंडेलिया, धर्मेंद्र मिश्रा सहित अनेक श्रद्धालु मौजूद रहे।
