देवास। हरियाली अमावस्या के पावन अवसर पर मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा ग्राम आमलाताज में नवांकुर सखी हरियाली यात्रा के अंतर्गत भव्य कलश यात्रा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पर्यावरण संरक्षण और समाज में हरियाली बढ़ाने के उद्देश्य से नवांकुर सखियों को बेलपत्र, सीताफल और अन्य फलदार पौधों के बीजरोपित थैलियों का वितरण किया। कार्यक्रम की शुरुआत भारत माता पूजन एवं अतिथियों के स्वागत के साथ हुई। मुख्य अतिथियों में मां गायत्री सेवा समिति के संचालक श्री धर्मेंद्र सिंह सेंधव, नवांकुर समिति आदर्श जन कल्याण समिति के सचिव श्री रूपसिंह सेंधव, जन साहस संस्था से श्री धर्मेंद्र परमार, भावना जी एवं श्रीमती रचना बागवान उपस्थित रहे। उन्होंने समाज सेवा में सक्रिय महिलाओं का सम्मान कर उनका उत्साहवर्धन किया। विकासखंड समन्वयक प्रफुल्ल पाठक ने नवांकुर सखी हरियाली यात्रा की जानकारी देते हुए बताया कि इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण महिलाओं को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करना तथा उन्हें बीज रोपण के माध्यम से सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित करना है। कार्यक्रम का संचालन श्री रूपसिंह सेंधव ने किया, जबकि आभार प्रदर्शन नवांकुर सखी सुशीला जी द्वारा किया।

