Breaking
1 Jan 2026, Thu

जिला कराते चैंपियनशिप में खिलाडिय़ों का शानदार प्रदर्शन

देवास। सरस्वती विद्या मंदिर, मुखर्जी नगर स्कूल में आयोजित जिला कराते चैंपियनशिप 2025 में जिलेभर के लगभग 200 प्रतिभागियों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में वात्सल्य अकादमी स्कूल के 15 खिलाडिय़ों ने भाग लेकर दमदार प्रदर्शन करते हुए विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया। प्रतियोगिता में वात्सल्य अकादमी के खिलाडिय़ों ने कुल 15 पदक हासिल किए, जिसमें 7 स्वर्ण (गोल्ड), 4 रजत (सिल्वर) और 4 कांस्य (ब्रॉन्ज) पदक शामिल हैं। यह प्रदर्शन विद्यालय के खेल प्रशिक्षण स्तर और खिलाडिय़ों की मेहनत का प्रतीक है। विद्यालय की प्राचार्य राहुल सूर्यवंशी, डायरेक्टर कविता सूर्यवंशी एवं स्पोट्र्स टीचर अंजलि दवे ने सभी विजयी प्रतिभागियों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।