Breaking
31 Dec 2025, Wed

जिला स्तरीय कराते प्रतियोगिता संपन्न, 210 से अधिक खिलाडिय़ों ने लिया उत्साहपूर्वक भाग

देवास। सरस्वती विद्या मंदिर (सीबीएसई), मुखर्जी नगर, देवास में जिला स्तरीय कराते प्रतियोगिता का भव्य आयोजन हुआ। इस प्रतिष्ठित आयोजन में देवास जिले के विभिन्न विद्यालयों से आए लगभग 210 से अधिक बालक बालिकाओं ने दमखम के साथ भाग लिया। प्रतियोगिता का आयोजन कराते एसोसिएशन ऑफ देवास के तत्वावधान में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कराते एसोसिएशन के अध्यक्ष विक्रम सिंह पवार ने की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर निगम सभापति रवि जैन थे। उनके साथ विशिष्ट अतिथि के रूप में मनीष सेन, जुगनू गोस्वामी, राजेश यादव, एवं विद्यालय के प्राचार्य राजेश त्रिवेदी उपस्थित थे। कार्यक्रम का कुशल संचालन श्री पंकज वर्मा द्वारा किया गया। प्रतियोगिता के दौरान बालक-बालिकाओं के बीच रोमांचक कराते मुकाबले हुए, जिनमें उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाडिय़ों को स्वर्ण पदक से सम्मानित किया गया। प्रतिभागी खिलाडिय़ों को कराते एसोसिएशन ऑफ देवास द्वारा टी-शर्ट भी प्रदान की गईं, जो उनके उत्साह और सम्मान का प्रतीक रहीं। कार्यक्रम को सफल बनाने में अक्षय, श्रीमती पूजा, श्रीमती प्रियंका, यश, तरुण, पंकज, पीयूष, हिमांशु, राहुल, अमीषा, पारोमिता, अंजलि, कृति, प्रेरणा, भूमि, कोमल, स्वामी, संजना और देवराज जैसे समर्पित कार्यकर्ताओं की अहम भूमिका रही। दीपक बामनिया ने आयोजन से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां साझा कीं, जबकि कराते एसोसिएशन ऑफ देवास के सचिव श्री आतिश माली ने समस्त प्रतियोगिता का समन्वय व मार्गदर्शन किया। कार्यक्रम का समापन श्री सचिन परिहार के आभार प्रदर्शन के साथ हुआ। यह आयोजन न केवल खिलाडिय़ों के आत्मविश्वास को बढ़ाने वाला रहा, बल्कि जिले में खेल भावना और कराते के प्रति उत्साह को भी नई ऊंचाई प्रदान करने वाला सिद्ध हुआ।