Breaking
31 Dec 2025, Wed

जिले में स्कूलों की बदहाली को लेकर भीम आर्मी छात्र संघ ने शिक्षा मंत्री व कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन – राजस्थान के झालावाड़ में हुई दर्दनाक घटना के बाद चिंता और भी गंभीर

देवास। जिले के शासकीय स्कूलों की जर्जर स्थिति, खेल मैदानों की कमी, मूलभूत सुविधाओं के अभाव और ग्राम राजोदा में हाई स्कूल को हायर सेकेंडरी में क्रमोन्नत करने की मांग को लेकर भीम आर्मी छात्र संघ ने स्कूल शिक्षा मंत्री मा. उदय प्रताप सिंह इंदौलिया एवं कलेक्टर देवास को ज्ञापन सौंपा। छात्र संगठन जिलाध्यक्ष राजेंद्र सिंह सोलंकी ने बताया गया कि देवास जिले की कई शासकीय विद्यालय भवन अत्यंत जर्जर अवस्था में हैं, कई स्कूल भवन विहीन होकर अन्य शासकीय विभागों के भवनों या झोपड़ियों में संचालित हो रहे हैं। इनमें अधिकांश छात्र निर्धन परिवारों से हैं, जिससे उनकी शिक्षा की गुणवत्ता एवं सुरक्षा दोनों पर प्रश्नचिन्ह खड़ा होता है। हाल ही में राजस्थान के झालावाड़ में हुई दर्दनाक घटना के बाद इस विषय को लेकर चिंता और भी गंभीर हो गई है। ज्ञापन का वाचन करते हुए जिलाध्यक्ष (एड.) हीरो सोलंकी ने बताया कि जिले के सभी शासकीय विद्यालय भवनों का निरीक्षण कर प्रशिक्षित टीम द्वारा मूल्यांकन करवाया जाए तथा जर्जर भवनों की शीघ्र मरम्मत करवाई जाए। ज्ञापन में आगे कहा गया है कि कई स्कूलों में शौचालयों की स्थिति खराब है, सफाई की कोई नियमित व्यवस्था नहीं है। इसके लिए अधिकारियों को औचक निरीक्षण के निर्देश देने की मांग की गई है। साथ ही कई स्कूलों में खेल मैदान उपलब्ध नहीं हैं या झाड़ियों से अटे पड़े हैं। ज्ञापन में खेल मैदान निर्माण, सौंदर्यीकरण एवं स्पोर्ट्स टीचर की नियमित नियुक्ति अथवा अतिथि विद्वान के रूप में व्यवस्था की मांग की गई। साथ ही प्रत्येक माध्यमिक विद्यालय में कंप्यूटर लैब की स्थापना एवं कंप्यूटर शिक्षकों की नियुक्ति अनिवार्य करने की बात कही गई। कई स्कूलों में स्वच्छ पीने के पानी की स्थायी व्यवस्था नहीं होने की ओर भी ध्यान आकर्षित किया गया। सुरक्षा की दृष्टि से सभी स्कूलों में सीसीटीवी कैमरे लगाने एवं बाउंड्री वॉल निर्माण की भी मांग की गई। ग्राम राजोदा की विशिष्ट स्थिति को देखते हुए ज्ञापन में राजोदा स्थित शासकीय हाई स्कूल को हायर सेकेंडरी में क्रमोन्नत करने की मांग की गई, क्योंकि गांव की आबादी लगभग 5,000 है और आसपास के गांवों से भी छात्र वहीं अध्ययन के लिए आते हैं। भीम आर्मी छात्र संघ की टीम ने शहर के वार्ड 18 बावड़िया और वार्ड 45 नागदा दोरा करने पर दोनो ही विद्यालय भवनों की जर्जर हालात पर शीघ्र उचित कदम उठाने की मांग की इस अवसर पर भीम आर्मी प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एवं देवास प्रभारी जय कुमार चौहान, आजाद समाज पार्टी जिलाध्यक्ष इंदर डोरिया, जिला मीडिया प्रभारी लक्की पडियार, जिलाउपाध्यक्ष धर्मेंद्र मालवीय, पूर्व उपाध्यक्ष चंचल परिहार, पिंटू कनासिया, राहुल डोरिया, रामविलास बाकलीवाल, मुकेश सहित अनेक छात्र-छात्राएं एवं उनके परिजन उपस्थित रहे। भीम आर्मी छात्र संघ ने चेताया कि यदि मांगों पर शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई तो छात्र हित में आंदोलन किया जाएगा।